नक्सलबाड़ी,16 जुलाई(नि.सं.)। पूरे राज्य में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। वन महोत्सव के अवसर पर नक्सलबाड़ी शारदा विद्यामंदिर की पहल पर नक्सलबाड़ी बस स्टैंड और बाबूपाड़ा में विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किये गये। इस दिन राहगीरों, टोटो चालकों और बस चालकों के हाथों में पौधे सौंपे गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत दास व अन्य उपस्थित थे।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह कदम प्रकृति को संरक्षित करने और प्रकृति को उसकी पूर्व स्थिति में वापस लाने के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि 21 जुलाई तक 5000 पौधे वितरित किये जायेंगे।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
वन महोत्सव के अवसर पर नक्सलबाड़ी शारदा विद्या मंदिर की पहल पर पौधे का वितरण
16
Jul
Jul