सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की घोषणा होने मेंं और कुछ ही दिन बचे है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही माकपा और तृणमूल में दीवार लेखन को लेकर विवाद देखा गया।
29 नंबर वार्ड माकपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कब्जा किया हुआ दीवार को तृणमूल कांग्रेस ने जबरन कब्जा कर लिया है। वार्ड के माकपा पार्षद शरदेंदू चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग उक्त दीवार को छोड़ने के लिए धमकी दे रहे है।
इस घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार को माकपा की ओर से विरोध रैली निकाली गई। पार्षद शरदेंदू चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव से पहले तृणमूल को पता चल चुका है कि वह हार चुकी है। इसलिये वह यह काम कर रही है। दूसरी और, तृणमूल नेता विजय दे ने माकपा द्वारा लगाए गये सभी आरोपों से इंकार किया है। विजय दे ने कहा कि खुद माकपा ही तृणमूल कांग्रेस की दीवार दखल कर रही है।