राजगंज,24 मई (नि.सं.)। राजगंज में दिव्यांग और बुजुर्गों में आवश्यक उपकरण वितरित किया गया। आज जिला समाज कल्याण विभाग जलपाईगुड़ी और एलिमको कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में और रेड क्रॉस सोसाइटी जलपाईगुड़ी के सहायता से राजगंज कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 375 दिव्यांगों व बुजुर्गां को आवश्यक उपकरण दिए गए।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी की जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने कहा कि दुआरे सरकार के माध्सम से करीब दो माह पहले राजगंज कॉलेज में एक शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में दिव्यांगों और बुजुर्गों को क्या सामग्री चाहिए इसकी पहचान की गई थी। आज उन लोगों को जरूरी सामग्री सौंपी गई।

