सिलीगुड़ी ,25 अक्टूबर(नि.सं.)। दिवाली के दौरान ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हिमालयन नेचर व एडवेंचर फाउंडेशन ने पहल की है। इन दोनों संगठनों की ओर से आज एक पत्रकार सम्मेलन की गई। ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हिमालयन नेचर व एडवेंचर फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर अगले रविवार को कंचनजंगा स्टेडियम से एक रैली निकाली जाएगी जो महात्मा गांधी मोड़ तक जायेगा। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव शंख सेन और हिमालयन नेचर व एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव दीपनारायन तालुकदार, हिमालयन नेचर व एडवेंचर फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक अनिमेष बोस समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शंख सेन ने कहा कि दिवाली को रोशनी का त्योहार बनाएं। बाजार में बिकने वाले पटाखों का ध्वनि स्तर लगभग 70 डेसिबल होता है। जिससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है।
ध्वनि प्रदूषण के अलावा अत्यधिक डीजे बजाने से भी ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद भी ध्वनि प्रदूषण जारी है। हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक अनिमेष बोस ने कहा कि पटाखों के कारण जानवरों के साथ-साथ लोगों को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए रविवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी।