सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (नि.सं.)। दिवाली की रात सिलीगुड़ी में तीन जगहों पर आग लगने की खबर सामने आई है। रविवार रात को सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट, महाकालपल्ली और खालपाड़ा में आग लग गयी थी। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान सेठ श्रीलाल मार्केट में हुआ। इस अग्निकांड के कारण दुकान में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सेठ श्रीलाल मार्केट में रविवार रात करीब नौ बजे एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक अन्य दुकान को भी अपने चपेट मेंं ले लिया।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आग से एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
खालपाड़ा एमजी रोड पर भी एक घर में आग लग गई थी। छत पर कुछ सामान था। वहां आग लग गई थी। दमकल की तीन गाड़ियों ने जाकर आग पर काबू पाया। दूसरी ओर, महाकालपल्ली में एक डॉक्टर के घर में भी आग लग गई थी। मेयर ने रात में ही तीन इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।