सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर(नि.सं.)। रेलवे की जमीन पर दीवार बनाने को लेकर 32 नंबर वार्ड के तीनबत्ती संलग्न पाइपलाइन इलाके में विवाद खड़ा हो गया हैं रेलवे की ओर से वहां दीवार बनाई जा रही है। लेकिन थ्न्वासियों आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे जिस तरह से दीवार बना रहा है, उससे यातायात करने लिए रास्ता नहीं होगा।
मेयर गौतम देव ने पिछले सप्ताह रेलवे अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। मेयर ने कहा कि दूसरी तरफ दीवार बनाने से लोगों को फायदा होगा। लेकिन निवासियों की शिकायत है कि इसके बावजूद रेलवे ने अपनी योजना के मुताबिक दीवार का निर्माण शुरू कर दिया। रविवार से दीवार के पिलर बनाने का काम शुरू हो गया है।सोमवार सुबह पार्षद तापस चटर्जी ने इलाके का जायजा लिया।
उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेलवे के फैसले का विरोध किया। वहां काम रोक कर मजदूरों को वापस भेज दिया गया। पार्षद ने रेलवे का फैसला नहीं बदलने पर बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।