जलपाईगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। डीजे बंद करने का आवेदन करने पर परिवार वालों को हमला का शिकार होना पड़ा है। वहीं, इस हमले के चलते कैंसर रोगी एक वृद्धा को गंभीर हालत में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना एनजेपी थाना अंतर्गत बारीभासा इलाके की है।
रविवार रात उक्त इलाके में एक क्लब में देर रात तक डीजे बजाय जा रहा था। इस दौरान ज्वेल राय नामक एक व्यक्ति ने डीजे को बंद करने को कहा। बाद में इस मामले को सुलझा लिया गया। लेकिन आरोप है कि मंगलवार रात अचानक कुछ युवकों ने ज्वेल राय के परिवार पर हमला किया।
इतना ही नहीं उसकी कैंसर पीड़ित मां के साथ भी मारपीट की गयी। जिसके बाद गंभीर हालत में कैंसर रोगी को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच हमलावरों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
लेकिन इस दौरान 20 से 25 लोग बांस लेकर पहुंच गये और हमला करने लगे। बाद में एनजेपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रण किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।