डीजी मनोज मालवीय ने कमिश्रनरेट कार्यालय में की हाई लेवल बैठक

सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सफर के दुसरे दिन राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय ने कमिश्रनरेट में पुलिस के उच्च पदस्त अधिकारी के साथ हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में पहला मुद्दा महकमा परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव बिना किसी हंगामा के शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए डीजी ने नार्थ बंगाल आईजी देवेंद्र प्रकाश सिंह और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को निर्देश दिया है।


दरअसल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के दौरान मेट्रोपॉलिटन के अंतगर्त करीब 300 बूथ और दार्जिलिंग जिला पुलिस के अंतर्गत करीब 300 बूथ आते है। इसलिए डीजी ने आईबी और डीआईबी को भी चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र में खास नजरदारी और चुनाव के दौरान हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान महकमा परिषद, ब्लॉक और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के माध्यम से नजरदारी बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस दौरान डीजी ने नार्थ बंगाल में बढ़ते केएलओ संगठन के बढ़ते दायरे को देखते हुए आईजी को सतर्क और खास नजरदारी रखने के लिए कहे है। इसके अलावा इंडो- नेपाल, इंडो -बिहार, इंडो-बांग्लादेश सीमा वर्ती क्षेत्रं में पुलिस को नजरदारी बढ़ाने के लिए कहे है।

वहीं, इस दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर गौरव शर्मा द्वारा डीजी को शिवमंदिर अट्टाहरखोखाई इलाके में एक थाना, एनबीयू परिसर में एक आउटपोस्ट और आशिघर चौकी को थाना का दर्जा देने पर राज्य पुलिस के पास प्रपोजल दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *