सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। नौकरी और बेहतरीन कॉलेज में दाखिला का सपना दिखाकर छात्रों से लाखों रुपये का ठगी करके वाला फरार शातिर आरोपी को आखिरकार दमदम पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर रात दमदम पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आशिघर चौकी की मदद से घोगोमाली इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सत्यनारायण बनर्जी है। वह लखनऊ का निवासी है।
बताया जा रहा है कि सत्यनारायण बनर्जी ने वर्ष 22 में दमदम में एक ऑफिस खोला था। जहां पर सत्यनारायण बनर्जी ने करीब 4 छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर करीब 26 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद आरोप है कि वह फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रों ने दमदम थाने में की। शिकायत के बाद से दमदम पुलिस पिछले एक वर्षो से सत्यनारायण बनर्जी की तलास कर रही थी।
इस बीच सत्यनारायण बनर्जी सिलीगुड़ी आकर फिर से नौकरी दिलाने के नाम पर कार्यालय खोला और जिसकी विज्ञापन पेपर में दी। उसे पता नही था कि यह विज्ञापन उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।
इधर आरोपी की तलाश में जुटी दमदम पुलिस की नजर विज्ञापन में पड़ गई। जिसके बाद दमदम पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार को सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद आशिघर चौकी की मदद से एक साल से फरार आरोपी सत्यनारायण बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया। आज दमदम पुलिस आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर दमदम रवाना होगी।