सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगह से दो अजगर बरामद हुआ है। एक जगह से सात फीट और दूसरे जगह से छह फीट अजगर बरामद हुआ है। जानकारी मिली है कि आज सुबह सालुगाड़ा बीएसएफ कैंप के अंदर पेड़ की झाड़ी में एक अजगर देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ अधिकारियों द्वारा सांप को रेस्क्यू करने वाले रवि राय को बुलाया गया। जिसके बाद रवि राय ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बरामद कर लिया।
रवि राय ने कहा कि सालुगाड़ा बीएसएफ कैंप से करीब सात फीट लंबा अजगर बरामद किया गया है। वर्तमान में गर्मी काफी ज्यादा है। इसलिए अजगर खाने और ठंडे जगह की तलाश में इधर-उधर घूम रहे है। वहीं, बीती रात समर नगर बटतल्ला गंगा मंदिर इलाके से भी छह फीट लंबा अजगर स्थानीय लोगों ने बरामद किया है। बाद में अजगर को पुलिस के माध्यम से वन विभाग को सौंप दिया गया।