सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में प्रधान नगर थाना पुलिस ने एसएनटी इलाके से भारी मात्रा प्रतबंधित कफ सिरप और नशीले टैबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम निकोलस तमांग (22) और क्रिस्टल छेत्री (28) है। आरोपी के पास से पुलिस ने 240 पीस नशीले टैबलेट और 16 पीस कफ सिरप बरामद किए है।
वहीं, दूसरे मामले में प्रधाननगर पुलिस ने पंचानन कॉलोनी इलाके से एक युवक को 16 लीटर अवैध शारब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दिलीप शर्मा (28) है। दोनों मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।