सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। अब से बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से सम्मानित किया जायेगा। कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने पुलिस कर्मियों में बेहतर काम करने की इच्छा शक्ति बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है।
नाबालिगा के साथ दुष्कर्म आरोपित पिछले 2 वर्ष से फरार था। पुलिस आरोपी को पकड़ने में बहुत से पापर बेले। लेकिन अंत में प्रधान नगर थाना के एएसआई ऑफिसर देवाशीष दास ने 2 वर्ष से फरार आरोपी को पूरी फिल्मी कायदा में पकड़ा। पहले तो सिर्फ फिल्म के डॉयलॉग में सूनने को मिलता था कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है।
अपराध करने के बाद भले ही अपराधी धरती के किसी कोने में छुप जाए, लेकिन जब पुलिस अपराधी के पीछे पर जाती है तब आरोपी को भागने के लिए जमीन कम पर जाती है। उल्लेखनीय है कि चंपासारी 46 नंबर वार्ड अंतर्गत दक्षिण पलास इलाके में एक नाबालिगा के साथ दो वर्ष पहले गौरव बारूई और उसके एक दोस्त ने दुष्कर्म किया। इसके बाद वह फरार हो गया।
इस घटना के देखते देखते दो वर्ष बीत गये है। अंत में प्रधान नगर थाना के एएसआई ऑफिसर देवाशीष दास ने 2 वर्ष से फरार आरोपी को पूरी फिल्मी कायदा में पकड़ा। जिसके बाद एएसआई ऑफिसर देवाशीष दास को पुलिस कमिश्नर गौरव ने सम्मानित किया।
देवाशीष दास के साहसिक कार्य के लिए कमिश्नर गौरव शर्मा ने प्रशांसा पत्र दिये। साथ ही इनामी राशि एएसआई अधिकारी देवाशीष दास को भी दी गई।