अलीपुरद्वार,17अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर की घटना को लेकर आईएमए ने आज 24 घंटे की हड़ताल बुलाई है। जिसके कारण अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं बाधित हैं। जिससे मरीजों को परेशानी हो का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि आरजी कर घटना के बाद से देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए आए मरीज और उनके परिजन घर इलाज कराए बगैर ही वापस लौटना पड़ रहा है।
आज अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में आए लोगों को इलाज कराए बिना ही लौटना पड़ा। मरीजों को परेशानी होने की खबर सुनकर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा विधायक सुमन कांजीलाल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों से बात करने के बाद तत्काल मरीजों को देखने की व्यवस्था की। मरीज व मरीज के परिजनों ने जल्द चिकित्सा सेवा सामान्य करने की मांग की। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है।
जिसका असर अस्पतालों पर पड़ रहा है।आउटडोर बंद कर दिया गया है, लेकिन हम बातचीत कर दूर-दराज से आने वाले मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।