सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देवसर परिवार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से माता देवसर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माता देवसर अमृत महोत्सव एक शोभायात्रा के माध्यम से 22 अप्रैल से शुरू होगी। दो दिवसीय पूजा के साथ ही बाहर के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक हॉल में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज आयोजकों की ओर से एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी गई। माता देवसर मां दुर्गा का और एक रूप हैं। मूल रूप से यह पूजा हरियाणा में होती है। सिलीगुड़ी में भी एक हजार से अधिक देवसर परिवार हैं। आयोजकों ने कहा कि इन परिवारों में परिवारिक भावना पैदा करने के लिए यह पहल की गई है।
