राजगंज,29 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के विभिन्न बाजार दो दिन के बजाय अब एक दिन के लिए बंद रहेंगे। प्रशासन की पहल पर आज व्यवसायियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया है। बताया गया है कि आज राजगंज थाना परिसर में पुलिस, प्रशासन व व्यवसायियों की एक बैठक हुई।
इस दौरान राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार, राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार के अलावा स्थानीय व्यवसायी के प्रतिनिधि मौजूद थे। ज्ञात हो कि कोेरोना के बढ़ते प्रकोेप को देखते हुए पहले सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को बाजार और दुकानों को बंद किया गया था। बाजार को दो दिन के बजाय एक दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में बीडीओ पंकज कोनार ने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को पगला हाट, बुधवार को प्रधानपाड़ा और भोलापाड़ा और शुक्रवार को राजगंज, कालीनगर, फाटापुकुर, मगरडांगी, सरियाम और भुटकीहाट बंद रहेंगे। यह फिलहाल ऐसे ही जारी रहेगा। बाद में स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।