दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण बालासन ब्रीज क्षतिग्रस्त

सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी शहर संलग्न माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रीज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल का बीच का हिस्सा धस गया। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने पुल के ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुल के ऊपर से सिर्फ दोपहिया और पैदल चलने वाले ही चल सकते हैं।


पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा आज सुबह बलासन ब्रीज का निरीक्षण करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिये है कि ब्रीज के मरमत न होने तक बड़ी वाहन आवाजाही नहीं कर सकते है। इसके लिए पुल पर भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। कमिश्नर सुरक्षा दृष्टि कोण से बलासन ब्रीज को बंद करने के वैकल्पिक रास्ते के रूप में नौकाघाट को चुना गया है। अब से नौकाघाट और फूलबाड़ी फांसीदेवा के माध्यम से बसों और ट्रकों सहित विभिन्न वाहन आवाजही करेंगे। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार सुबह से ही वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया।बालासन ब्रीज बंद हो जाने से आम लोग काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आज बलासन ब्रिज का निरीक्षण करने के दौरान कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि भारी बारिश के कारण बालासन ब्रीज काफी क्षतिग्रस्त हुई है। सुरक्षा के तहत बलासन ब्रीच के ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रही है। भारी बारिश के दौरान उन लोगों को काम करने में दिक्कत हो रहा है। ब्रिज की जब तक मरम्मत नहीं होती है, तब तक बलासन ब्रिज के ऊपर से बड़े वाहनोें की आवाजाही बंद रहेगी।


आप को बता दे कि सोमवार शाम से हो रही भारी बारिश के कारण शहरवासी की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार के बाद बुधवार सुबह से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश जारी है। दो दिन की भारी बारिश के बाद जलधाका, तीस्ता,महानंदा,बालासन नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *