खोरीबाड़ी, 6 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने दोहरी नागरिकता के आरोप में नेपाल से आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राहुल कटवाल (35) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी में एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने नेपाल से आए राहुल कटवाल नामक उक्त व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से भारतीय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ नेपाल का नागरिकता भी बरामद किया गया।
इसके बाद व्यक्ति को भारतीय और नेपाली नागरिकता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। वहीं, खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।