खोरीबाड़ी,21 अगस्त (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी जवानों ने दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में
के आरोप में नेपाल से आए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। महिलाओं के नाम प्रवीणा लिंबू व दीपा थलांग है।
मिली जानकारी अनुसार नेपाल से आए महिलाओं को एसएसबी पानीटंकी बीओपी के बीआईटी जवानों द्वारा रोककर पूछताछ की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दोनों के पास से नेपाली नागरिकता और भारतीय पासपोर्ट बरामद किया गया।
इसके बाद दोनों महिलाओं को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात महिलाओं को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। आज दोनों महिलाओं को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
Bangla Desh ???