राजगंज, 25 अप्रैल (नि.सं.)। पैसे कमाने की होड़ में डॉक्टरी का पेशा भूलने की खबरें आए दिन सुनने को मिल जाएंगी लेकिन शहर में कुछ ऐसे भी डाॅक्टर्स हैं जो चिकित्सा को व्यवसाय नहीं सेवा धर्म मानकर गरीबों का इलाज कर रहे हैं।
सिलीगुड़ी के बानेश्वर मोड़ के निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक स्वपन राय ने भी एक ऐसा ही मिशाल पेश किया है। कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सक स्वपन राय लोगों को फ्री इलाज और दवाएं देते हैं। चिकित्सक स्वपन राय को गरीबों के चिकित्सक के रूप में जाने जाता है। स्वपन राय 18 साल से विभिन्न गांवों में जाकर मुफ्त चिकित्सा उपचार करते है।
इसके के मद्देनजर उन्होंने राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी यंग स्टार क्लब में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। वह चार वर्षों से महीने में एक बार लोगों के निःशुल्क चिकित्सा करते है। इस संबंध में स्वपन राय ने कहा कि गांव के लोग पैसे की कमी के कारण इलाज के लिए शहर नहीं जा पाते है। समस्या होेने पर वे लोग विभिन्न जगहों से रूपये संग्रह करते है।
इस लिये मैं गांव में आकर गांव की माताओं और बहनों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता हूं। मैं आने वालों दिनों में भी माताओं और बहनों को इस तरह से निःशुल्क चिकित्सा सेवा देना चाहता हूं।