सिलीगुड़ी,19 मार्च (नि.सं.)।विधान सभा चुनाव सामने है। इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से जारी है।आज शाम अशोक भट्टाचार्य ने अपने समर्थकों को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ चुनावी पदयात्रा किया। सिलीगुड़ी सेवक रोड से यह पदयात्रा शुरू किया गया।