सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (नि.सं.)। बिना किसी विशेष कारण के एक महिला व एक व्यक्ति को जलाकर मार डालने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में नक्सलबाड़ी के किरण चंद्र चाय बागान के निवासियों व मृतक के परिवार वालों ने आवाज बुलंद की है। यह घटना कुछ दिन पहले की है।
रूपा दास नामक एक महिला ने चाय बागान के एक अधिकारी सुदीप्त दास और उक्त बागान की सुजाता चिकी बराईक नामक एक महिला के शरीर पर पेट्रोल डालाकर आग लगा दी।
बताया गया है कि रास्ते से सुजाता देवी काम करने जा रही थी। तभी रूपा दास ने पीछे से उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद दोनों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। नक्सलबाड़ी पुलिस ने आरोपी रूपा दास को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मृतक के परिवार ने अनुमान लगाया कि रूपा के साथ कोई और जुड़ा है। योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को भी मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिये कहा गया है। वहीं, घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम आगे आया है।