कूचबिहार, 3 जुलाई (नि.सं.)। 25 किलो वजनी एक डॉल्फिन को काटकर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तूफानगंज महकमा के चिलाखाना चरपाड़ा इलाके की है।
बताया गया है कि अक्कास अली शेख नामक एक व्यक्ति ने डॉल्फिन को 6 हजार 500 रूपये में समीर शेख नामक एक अन्य व्यक्ति को बेचा था। गुप्त सूत्रों के आधार पर वन विभाग ने शुक्रवार शाम को अक्कास अली को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को तूफानगंज अदालत में पेश किया गया,जहां न्यायाधीश ने उसे तीन दिन के रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है। हालांकि, इस घटना में शामिल समीर शेख फरार है।
वन विभाग के अनुसार आरोपी अक्कास तूफानगंज 1 नंबर ब्लाॅक के दक्षिण चिलखाना के चरपाड़ा इलाके का निवासी है। उसके खिलाफ वन्यजीव धारा के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं।वन विभाग का अनुमान है कि आरोपी डॉल्फिन को काट कर उसे तस्करी करने फिराक में था। वन विभाग ने आरोपियों के पास से डॉल्फिन के कटे हुए कुछ हिस्सा भी बरामद किया है।