सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधायक व मेयर अशोक भट्टाचार्य तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार ने ऐसे आरोप लगाये थे कि सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव के लिये प्रकाशित आरक्षण की प्राथमिक सूची पूरी तरह से असंवैधनिक है और यह सूची सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सुविधा के लिये बिना कोई नियम माने प्रकाशित की गयी है।
दोनों नेताओं ने कहा था कि आगामी 27 जनवरी को इस सूची के खिलाफ महकमाशासक को शिकायत पत्र सौंपा जायेगा। ऐसी अटकले लगायी जा रही है कि आसन्न नगर निमग चुनाव में वाम मोर्चा व कांग्रेस एक साथ मिल कर चुनाव लड़ सकते है। इसी बीच दोनों नेताओं के बीच दो बैठकें भी आयोजित हो चुकी है, जिनमेें प्राथमिक तौर पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की भी खबर है।
इधर, विपक्षी तृणमूल ने इन सब बातों को ले वाममोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। तृणमूल के जिला अध्यक्ष तथा नगर निगम में विपक्ष के नेता रंजन सरकार ने कहा कि नगर निगम चुनाव तो दूर की बात है विधानसभा चुनाव के बाद ही दोनों नेताओं को दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा। उन्होंने चैलेंज किया कि ये दोनों विधायक अगर अपनी-अपनी सीटे भी जीत गये तो वे राजनीति छोड़ देंगे।