सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के दो नंबर वार्ड के बाघाजतिन कॉलोनी में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक का नाम जेम्स खेस (21) है।
मिली जानकारी के अनुसार जेम्स खेस बाघाजतिन इलाके में अपनी प्रेमिका के साथ किराये के घर में पिछले चार साल से रह रहा था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर जेम्स का उसकी प्रेमिका के साथ बीती रात बहस हुआ था। जिसके बाद आज सुबह जेम्स को पंखे से लटका हुआ पाया गया।
इधर, घटना की खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना की टीम मौका पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक के प्रेमिका को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर, मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि जेम्स ने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है।