कालचीनी,17 जुलाई (नि.सं.)। राज्य शिशु सुरक्षा कमिश्नर ने डुआर्स के चाय बागानों में बाल तस्करी को रोकने के लिए कमर कस ली है। इस टीम का नेतृत्व राज्य शिशु सुरक्षा कमिश्नर के विशेष सलाहकार और एक प्रमुख गायक सौमित्र राय कर रहे हैं।
आज शिशु सुरक्षा कमिश्नर के सदस्यों ने अलीपुरद्वार के कालचीनी चाय इलाकों के भर्नोबाड़ी चाय बागान में जाकर श्रमिकों के परिवारों से बातचीत की। इस दौरान सौमित्र राय ने बच्चों और उनके अभिभावकों की विभिन्न समस्याओं को सुना।
कमिश्नर के सदस्यों ने कहा कि सोमवार को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। कमिश्नर की ओर से चाय बागानों से बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को और अधिक सतर्क रहने की सलाह भी देंगे। इसके अलावा तस्करी गिरोहों के मूल सरगना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी सिफारिश करेंगे।