अलीपुरद्वार,19 दिसंबर (नि.सं.)। सर्दी बढ़ते ही डुआर्स में भालुओं का आतंक शुरू हो गया है। आज सुबह बक्सा जंगल से निकलकर एक भालू अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण ढालकर इलाके में आ गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि भालू जंगल से निकलकर गांव के विभिन्न इलाकों में तांडव मचा रहा था। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही बक्सा बाघ परियोजना के अधिकारी और वनकर्मी पहुंचे मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को जाल से घेर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने नींद की गोली दाग कर भालू पर काबू पाया। बाद में भालू को बरामद कर राजाभातखावा ले जाया गया।