सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (नि.सं.)।डुआर्स सिलीगुड़ी तराई गोर्खा डेवलपमेंट फोरम ने मांग पूरा न होने पर तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है। डुआर्स सिलीगुड़ी तराई गोर्खा डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष प्रवीण सिंह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मलेन कर यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि डुआर्स सिलीगुड़ी तराई गोर्खा डेवलपमेंट फोरम ने 2016 में तराई और डुआर्स के गोर्खाओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने समेत कई मांगों के समर्थन में राज्य की मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन था। लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।
जिस वजह से उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले उनकी मांग पूरा नहीं होने पर तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पूरे तराई-डुआर्स में गोर्खा समुदाय के मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है। मांग पूरी नहीं होने पर वे सभी पार्टी बदल सकते है।