फूलबाड़ी, 19 अगस्त (नि.सं.)। दोस्तों के साथ घूमने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हुए एक व्यक्ति का शव पांच दिन बाद रविवार शाम को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के महानंदा बैराज के 1 नंबर लॉकगेट से बरामद किया गया है। मृतक का नाम गौतम दास है। वह सिलीगुड़ी के 20 नंबर वार्ड के दुर्गा दास कॉलोनी का रहने वाला था। 14 अगस्त को सिलीगुड़ी के दुर्गादास कॉलोनी के निवासी गौतम दास अपने छह दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था।
वह फूलबाड़ी के तीस्ता कैनल इलाके में घूमने आए थे। थोड़ी देर बाद गौतम दास ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसके दो दोस्त उसे पीट रहे है। इसके बाद गौतम दास की पत्नी प्रियंका दास ने बताया कि उसका फोन बंद हो गया था। रात होने के बाद भी जब गौतम दास घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करायी। शिकातय के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने पांच दोस्तों को गिरफ्तार किया।
पिछले कुछ दिनों से आपदा प्रबंधन दल और न्यू जलपाईगुड़ी थाने पुलिस फूलबाड़ी संलग्न तीस्ता कैनल में गौतम दास की तलाश कर रही थी। इसी बीच कल शाम स्थानीय लोगों ने फूलबाड़ी महानंदा बैराज में एक शव देखा। खबर पाकर पुलिस और गौतम दास के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने ही गौतम दास की हत्या कर उसे तीस्ता के पानी में फेंक दिया। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।