सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये एक युवक की रहस्यमय तरीके से गुलमा नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम अमित साहनी(18) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के18 नंबर वार्ड का निवासी बताया गया है। जानकारी मिली है कि रविवार को अमित साहनी और उसके 6 दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गुलमा गये थे। जहां अमित और उसके दोस्तों ने ज्यादा शराब पी ली थी।
इसके बाद अमित और 6 दोस्त गुलमा नदी में नहाने उतरे। इस दौरान राज नामक युवक नदी में डूबने लगा तो उस वक्त नशे की अवस्था में अमित साहनी उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया। वहां पर राज को बचाते हुए अमित रहस्यमय तरीके से नदी में डूब गया।
इसके बाद उसके दोस्त उसे आनन-फानन में बरामद कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने अमित को मृतक घोषित कर दिया। दूसरी ओर, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि, अब इस मामले एक और नया मोड़ आ गया है। जहां कल यह घटना एक दुर्घटना लग रही थी। वहीं, आज परिवार वाले इस घटना को हत्या बता रहे है। मृतक के परिवार वाले अमित के 6 दोस्तों पर ही हत्या का संदेह जता रहे है। रविवार को घटी घटना के बाद आज मृतक अमित के परिवार वाले उसके दोस्तों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मृतक के पिता नारायण साहनी ने कहा कि रविवार को उनका बेटा अमित साहनी दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गुलमा में गया था। शाम को उसकी मौत की खबर मिलती है। अमित के दोस्तों बताया कि नदी में डूब कर उसकी मौत हो गई है।
मृतक के पिता नारायण साहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे अमित की मौत मात्र एक दुर्घटना नहीं है बल्कि उसके 6 दोस्तों ने एक साजिश के तहत अमित को नदी में डूबा कर उसकी हत्या की है। इसलिए वे अपने बेटे के हत्या के संदेह में थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाएंगे। आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।