खोरीबाड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। इंडो-नेपाल सीमा पर फिर मादक पदार्थों के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम कौशर आलम है। वह नेपाल का निवासी है। बताया गया है कि खोरीबाड़ी के कादोमनी जोत इलाके में एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को रोका। इसके बाद तलाशी के दौरान उसके पास से कफ सिरप और 317 नशीली दवाएं बरामद बरामद हुई। बाद में एसएसबी ने आरोपी को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नेपाल जाने के दौरानएसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया है।