सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। डीआरआई सिलीगुड़ी युनिट ने सोना तस्करी की योजना पर पानी फेरते हुए लाखों रुपये की विदेशी सोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जहांगीर प्रमाणिक है। वह दिनहाटा का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से दिनहाटा के रास्ते विदेशी सोना की तस्करी की जा रही थी। लेकिन इसकी भनक मिलते ही सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम ने बीते कल दिनहाटा में अभियान चलाया।
इस दौरान एक बाइक को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से 10 पीस सोना की बिस्कुट बरामद हुआ। वहीं, सोना का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने सोना तस्करी के आरोप में जहांगीर प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 1 किलो 194 ग्राम की 10 पीस विदेशी सोना की बिस्कुट बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य करीब 87 लाख 59 हजार रुपये आंकी गई है। डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
डीआरआई सिलीगुड़ी युनिट ने 10 पीस सोने के बिस्किट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
17
Jul
Jul