सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। डीआरआई को पूजा से पहले एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से डीआरआई क्रमबध तरीके से लगातार सोना तस्करी की योजना को विफल कर करोड़ों रूपये की सोना बरामद कर चुकी है। वहीं, इस मामले में अब तक कई तस्करो की गिरफ्तारी भी हुई है। एक बार फिर करोड़ों रुपय के सोने के साथ डीआरआई की टीम ने 2 तस्करों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मृणाल अली मंडल( 42) और श्री चिंटू घोष(38) है। दोनों दक्षिण दिनाजपुर जिले के निवासी बताए गए है।
जानकारी के अनुसार डीआरआई की टीम को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि दक्षिण दिनाजपुर से एक प्राइवेट वाहन के माध्यम से सिलीगुड़ी में सोना तस्करी होने वाली है। खबर के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर से आ रही एक वाहन को डीआरआई की टीम ने रायगंज के सिलीगुड़ी मोड़ में रोका।
इसके बाद तलाशी लेने पर वाहन के विशेष चेंबर से कुल 43 पीस सोने का बिस्कुट बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ से ज़्यादा आंकी गयी है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।