सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। फूलबाड़ी स्थित जल शुद्धिकरण केंद्र की एक यूनिट के मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार से शहर में पेयजल सेवा बाधित रहेगी। नगर निगम की ओर से बताया गया है कि दिन में एक टाइम ही पानी आएगा। कई दिनों से काम चल रहा है। 30 दिसंबर तक दिन में एक टाइम ही पीने का पानी आएगा। हालांकि, मेयर गौतम देव ने कहा कि जल संकट से किसी को परेशानी नहीं होनी। उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से पानी की टंकी भेजी जायेगी।