सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबुत करने एवं पूजा के दौरान शहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अपनी योद्धा ड्रोन को आकाश में तैनात रखेगी। खास करके रात के समय भीड़ भाड़ वाले जगह पर ड्रोन की मदद से पुलिस नजरदारी करेंगी। यदि इस दौरान कही कोई समस्या होती है, तो ड्रोन परिस्थिति की फोटो खीच कर भेजेगी। जिसके बाद तुरंत करवायी की जाएगी।
पुलिस हेडक्वाटर से इस ड्रोन को कंट्रोल किया जाएगा। बताया गया है कि इस बार पूजा को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की है। पूजा के दौरान शहर को किले में तबदील कर दिया जाएगा। शहर में आकाश और जमीन दोनों जगहो से नजरदारी रखी जाएगी। जमीन पर 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेगी।इसके अलावा आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हर बार की तरह ही इस बार भी पूजा में लोगों की सहायता के लिए दुर्गा पूजा गाईड मेप तैयार किया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने विशेष रूप से “गाईड मैप सिलीगुड़ी पुलिस” नाम से ऐप लॉन्च की है। इस ऐप की मदद से पूजा के दौरान मुश्किल में फंसे लोगों को तुरंत सहायता पहुंचायी जाएगी।
इस विषय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी तन्मय सरकार ने बताया कि पूजा के मद्देनजर कई विशेष टीमों की गठन की गई है। वहीं, कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना भी दी है।