स्वास्थ्य साथी कार्ड होने से अब नर्सिंग होम आने की हिम्मत जुटा पा रहे रोगी : डॉ.सप्तर्षि घोष

सिलीगुड़ी,4 फरवरी (नि.सं.)।स्वास्थ्य साथी कार्ड के चलते अब कैंसर रोगी नर्सिंग होम में जाकर अपना इलाज करा पा रहे है। विश्व कैंसर दिवस पर सिलीगुड़ी नर्सिंग होम के डॉ सप्तर्षि घोष ने ऐसे ही बात कही।


4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर सिलीगुड़ी नर्सिंगहोम व मनीषा नंदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दार्जिलिंग मोड़ स्थित एक निजी होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में कैंसर के विभिन्न रूप और इसका इलाज कैसे होना चाहिये इस बारे में चर्चा की गयी। सिलीगुड़ी नर्सिंग होम के चिकित्सक डाॅक्टर सप्तर्षि घोष ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरूकता अब बढ़ रही है और अगर सही समय पर इसका पता चल जाए तो इससे छुटकारा पाना संभव है।उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग इलाज के लिए नर्सिंग होम नहीं आते थे।

इससे कई रोगियों के बारे में पता नहीं चल पाता था। हालांकि, स्वास्थ्य कार्ड होने से रोगियों को अब नर्सिंग होम में आने की हिम्मत मिल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड के जरिए सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में भी इलाज चल रहा है।


इस सेमिनार में कई कैंसर विजेता उपस्थित थे। आज विश्व कैंसर दिवस पर वे लोग अपने संघर्ष के बारे में बताया। कूचबिहार के घोक्साडांगा की निवासी स्वस्तिक सरकार दास ने कहा कि वह लंबे समय से स्तन कैंसर से पीड़ित थी और वर्तमान में स्वास्थ्य कार्ड से सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *