नक्सलबाड़ी,26 दिसंबर(नि.सं.)। मादक पदार्थ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नक्सलबाड़ी के कलुआ जोत, तोताराम जोत और मुस्लिम पाड़ा में मादक पदार्थ का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नक्सलबाड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है।आज नक्सलबाड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपते हुए मादक व्यवसायियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। स्थानीय पंचायत मोहम्मद कलाम ने कहा कि अगर थाने से कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आईजी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।