सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने आखिरकार प्रसेनजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 फरवरी को हुई थी।इस दौरान मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी में थी। तभी उत्तरकन्या से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ड्राइ पोर्ट में तोड़फोड़ की गयी थी। इस घटना में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता प्रसेनजीत राय और उनके समर्थक शामिल थे।
इस घटना को लेकर उद्योगपतिओं में क्षोभ देखा गया था।इस घटना के बाद सत्ताधारी पार्टी ने कमर कस ली और प्रसेनजित राय को पार्टी से बहिष्कार कर दिया। इसके बाद तोड़फोड़ की घटना में एनजेपी पुलिस समेत पूरे सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट की ओर सेप्रसेनजित राय की तलाश शुरू की गयी।
पुलिस ने तलाशी के दौरान प्रसेनजित राय के दोस्तों को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह फरार था। अंत असम पुलिस ने प्रसेनजित राय को असम से गिरफ्तार किया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम प्रसेनजित को लाने के असम के लिए रवाना हुई। आज दोपहर को उसे सिलीगुड़ी लाया जाएगा।