दुआरे सरकार कैंप में बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट

सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की सुविधा के लिए शुक्रवार से ‘दुआरे सरकार ‘ कैंप की शुरूआत की है। जहां राज्य सरकार के प्रतिनिधि लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान करेंगे। इस बार दुआरे सरकार कैंप में राज्य सरकार ने लोगों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। जिसके तहत दुआरे सरकार कैंप में बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है।


दरअसल, 2018 के पहले जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है। वे लोग इस दुआरे सरकार कैंप में आकर संपर्क कर सकते है। दुआरे सरकार कैंप में आपको बकाया बिल का मात्र 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। राज्य सरकार आपके बकाया बिल के आधा और इंट्रेस्ट पूरा माफ कर देगी। इधर, आज सिलीगुड़ी नगर निगम 46 नंबर वार्ड के पार्षद दिलीप बर्मन ने इस स्कीम सेकैंप में पहुंच रहे लोगों को अवगत कराया।

पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि दुआरे सरकार कैंप के माध्यम से बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट मिल रहा है। जहां वर्ष 2018 के पहले जिन लोगों का भी बिजली बिल बकाया है। किसी समस्या के कारण वो लोग बिल नहीं जमा कर पा रहे है। वे लोग कैंप में आकर संपर्क करें। यहां पर बकाया बिजली बिल का 50 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibombaywin giriş