सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से मदानी बाजार में सैनिटाइज किया गया। बताया गया कि आज डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल के महासचिव गौतम साहा की पहल पर यह कार्य शुरू किया गया।
आज बाजार की सभी दूकानों में सैनिटाइज किया गया। इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल की ओर से विश्वजीत भौमिक ने कहा कि डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल के महासचिव गौतम साहा की पहल पर आज से पूरे इलाके में सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति में आम लोगों की कोई समस्या है तो डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल युवा कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी।