सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोरोना पीड़ितों के घरों को सैनिटाइज किया गया है। बताया गया है कि डाबग्राम 2 के रंजीत मोड़, फकदई बाड़ी, मध्य शांतिनगर के कई घरों को सैनिटाइज किया गया।
डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर मंडल ने कहा कि वे लोग पिछले 15 दिनों से यह काम कर रहे हैं। कोरोना परिस्थिति में उनका यह कार्य जारी रहेगा।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला महासचिव स्वपन कर्मकार, युवा ब्लाॅक सचिव गौतम साहा और युवा तृणमूल अंचल अध्यक्ष बुलन साहा समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।