सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग एवं जलपाईगुड़ी जिले में पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होने है। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है। जो 7 से 11 तारीख तक चलेगी।
इसी क्रम में जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत डाबग्राम – फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 127,128 एवं 129 में पोस्टल बैलेट शुरू की गयी। चुनाव आयोग की टिम ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड स्थित बूथ नंबर 127,128 एवं 129 में पोस्टल बैलेट लेकर पहुंची। जिसके बाद मतदान कर्मी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर गए उनसे वोट लिए।
बतया जा रहा है की डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथों में कुल 10 वोटरों नेपोस्टल बैलेट से वोट किये है। जिसमें बूथ नंबर 127 में एक वृद्ध महिला, 128 मे 7 वृद्ध एंव 129 नंबर बूथ में पुरुष और महिला मिलाकर कुल 2 ने पोस्टल बैलेट के जरिये अपना मतदान किया।
एक वृद्ध दिगबीर घिसिंग ने कहा कि इससे पहले बहुत बार वह मतदान केंद्र पर लाइन में लग कर वोट दिये है। लेकिन इस बार चुनाव आयोग की पहल सरहानीय है। घर बैठे पोस्टल बैलेट के तहत मतदान करने से वे काफी ख़ुश है।