सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। हर साल हल्की बारिश से सिलीगुड़ी के अशोकनगर, सुकांतपल्ली और लेकटाउन समेत आसपास के इलाका जलमग्न हो जाता है। जिसके चलते इलाकावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डाबग्राम-फूलबाड़ी के भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा। आज उन्होंने उन इलाकों का जायजा लिया और कई घरों के कुओं में कीटनाशक दवा भी दिया। साथ ही शिखा चटर्जी ने इलाके मेें जलजमाव के संबंध में कहा कि बारिश होने पर ही इन इलाकों में पानी जमा जाता है। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है।
जलजमाव की असली वजह का जल्द पता लगाकर उसका समाधान किया जाना चाहिए। इससे पहले जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लेकिन इस बार उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा।