सिलीगुड़ी, 3 मई (निं सं.)। कोरोना की वजह से पूरा देश में लाॅकडाउन में चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण काम काज बंद होने की वजह से दिहाड़ी मजदूरी, दुकानों में काम करने वालों में खाद्य समस्या उत्पन हो गयी है। हालाकिं, कई समाजसेवी संगठन, पुलिस, मीडिया, प्रशासन आदि संस्था अपनी सहायता भरपूर दे रही है। परंतू अभी भी कुछ लोगों तक जरूत की सामग्रियां नहीं पहुंच रही है। इस दौरान अगर एक 9 महीने की बच्ची के लिए माता -पिता दूध के लिए सहायता की मांग करे तो सोचिए परिवार का क्या परिस्थितियां होगी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के ढकनीकाटा के रहने वाले एक परिवार इस समय अपने 9 महीने की बच्ची के लिए लोगों से सहायता की मांग कर रही है। परिवार ने बच्ची के लिए उनका आहार (दूध ) की मांग की है। बच्ची की पिता जयंत राय और मां ममता राय ने सिलीगुड़ी टाइम्स के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। सिलीगुड़ी टाइम्स से बात करते हुए जयंत राय ने कहा कि उनके परिवार में छह सदस्य है और कमाने वाला वह एक मात्र है। वे पहले दक्षिण दिनाजपुर में रहते थे परंतू दो वर्षों से सिलीगुड़ी में रहते है। वे एक कपड़े की दुकान में काम कर परिवार चला रहे थे।
लॉकडाउन की वजह से काम बंद है। उन्होंने बताया कि कुछ समय तो ठीक था परंतु अब उसके पास कुछ भी नहीं है। वहीं, उन्होने कहा कि उसकी 9 महीने के बच्ची के लिए दूध खरीदने के लिए भी उसके पास रूपये नहीं है। उन्होंने कहा की उनकी बच्ची को दूध मिल जाए बस इतना ही काफी है वे लोग अपना गुजारा किसी प्रकार कर ही लेंगे। अगर कोई इस बच्ची की सहायता करना चाहते है तो “8906109556 ” नंबर पर संर्पक कर सकते है।