सिलीगुड़ी,13 जनवरी (नि.सं.)। दुधिया से पिकनिक मनाकर मालदा लौट रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना मे पांच लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार शाम को सिलीगुड़ी संलग्न गाड़ीधुरा इलाके मेंं घटी है।
बताया गया है कि मालदा से एक बस में लोग दुधिया में पिकनिक मानने गए थे। पिकनिक मनाकर लौटते वक्त गाड़ीधुरा इलाके मेंं बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। जिससे बस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही गाड़ीधुरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सुकना अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रात को ही उन्हें छूट्टी दे दिया गया। वहीं, बाकी लोगों को मालदा भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को बरामद कर पूरे मामले में की जांच शुरू कर दी है।