राजगंज,13 दिसंबर(नि.सं.)। राजगंज के भुटकी बाजार में मोबाइल की दुकान की टीन काटकर दुस्साहसिक चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गइ है। बताया गया है कि दुकान के मालिक कृष्ण दास अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात को दुकान बंद कर घर चले गये थे।
आज सुबह जब वह दुकान खोलने आये तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद चोरी की घटना के बारे में पता चला। दुकान से रिपेयरिंग के लिए आए ग्राहकों के कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, चार्जर, डेटा केबल चोरी हो गए।
दुकान मालिक कृष्ण दास ने बताया कि करीब 40-45 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया है। मामले की सूचना राजगंज थाने की पुलिस को दी गयी है। वहीं, उस बाजार के व्यवसायी हराधन साहा ने कहा कि भुटकी बाजार इलाके में इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले भी कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। उन्होंने इस इलाके में रात के समय पुलिस गश्त की मांग की है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।