सिलीगुड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के विधान मार्केट की सभी दुकानों के मालिकाना की मांग में सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने आज विधान मार्केट को 24 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है। इसी के मद्देनजर आज सुबह से विधान मार्केट बंद है। साथ ही व्यवसायियों ने अपनी मांग के समर्थन में एक महारैली भी निकाली है।
बताया गया है कि मार्केट बंद करने के अलावा व्यवसायियों ने सिलीगुड़ी की मुख्य सड़क पर हाथों में प्लैकार्ड लेकर एक महारैली निकाली। यह महारैली विधान रोड से शुरू हुई जो हाशमी चौक,सेवक मोड़,पानीटंकी मोड़ होते हुए विधान मार्केट में जाकर संपन्न हुई। इस संबंध में विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि 62 वर्षों से विधान मार्केट को वंचित किए जाने के खिलाफ हमलोगों ने महारैली निकालकर 24 घंटे मार्केट बंद रखा है।