सिलीगुड़ी , 8 अप्रैल (नि.सं.)।भारतीय समाज एक निर्धारित उम्र के बाद लड़का और लड़की दोनों पर शादी का दबाव बनाना शुरू हो जाता है। अगर लड़की 22 साल की है तो 25 साल का लड़का ढूंढा जाता है। अधिकांश माता-पिता इस उम्र के बाद अपने बच्चे के लिए जीवनसाथी की तलाश शुरू कर देते हैं। वर्तमान समय में इसके लिए इंटरनेट का खूब सहारा लिया जा रहा है। मैट्रिमोनियल साइट का इसमें बड़ा योगदान है। लेकिन कई बार ऐसी साइट्स आपको मुश्किल में डाल सकती हैं।
दरअसल,सिलीगुड़ी में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शादी की चाहत रखने वाली सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड हाकिमपाड़ा की निवासी एक युवती के साथ ऑनलाइन ठगी की गई। जिसके बाद युवती ने साइबर थाने में मैट्रिमोनियल साइट के जीवन साथी के खिलाफ सात लाख रूपये की ठगी करने की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार गत वर्ष 8 मई 2023 को हाकिमपाड़ा की निवासी उक्त युवती को रक्तिम दास नामक एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट पर मैसेज किया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बिना मिले ही दोनों के बीच लंबी बातचीत शुरू हो गई। ये बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जिसके बाद रक्तिम दास ने युवती का विश्वास जीतकर ठगी का खेल शुरू कर दिया। आरोप है कि कुछ महीने बात युवक अपने पिता की बीमारी के बारे में बताकर पहले ऑनलाइन माध्यम 7 हजार और कुछ दिनों बाद दुसरी बार17 हजार रूपये युवती से मांगा।
इसके बाद गत वर्ष दिसंबर महीने में उक्त युवक ने युवती से उसकी आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ ई-मेल आईडी और इंटरनेट बैंकिग की सारी गुप्त जानकारी लिया। इसके बाद वह युवती को जानकारी देकर वह एक क्रेडिट कार्ड लिया। इस कार्ड के जरिए रक्तिम दास ने युवती के बैंक से 7 लाख रूपये का कर्ज लेकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया, लेकिन लड़की इस सब से बिल्कुल अंजान थी।इसके बाद इसी साल अप्रैल महीने में रक्तिम दास ने युवती से उसकी आईटी फाइल की जानकारी मांगी। जिसपर उसे संदेह हुआ और उसने आईटी फाइल देने सें मना कर दिया। बाद में युवती ने रक्तिम दास से रूपए वापस मांगे तो वह फोन बंद कर युवती से बातचीत बंद कर दिया। घटना के बाद युवती जब बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड से सात लाख रूपये का कर्ज लिया गया है। यह सुनकर वह दंग रह गई।
इसके बाद जब वह कर्ज के बारे में बैंक से जानकारी लिया तो उसे मालूम हुआ कि लोन की रकम राधा श्याम दास के खाते में गई है। मैट्रिमोनियल साइट पर राधाश्याम दास नामक एक व्यक्ति ने रक्तिम दास के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाकर उक्त युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर सात लाख रूपये ठगी कर लिया है। घटना के बाद युवती ने 6 अप्रैल को साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की साइबर टीम पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, शिकायतकर्ता युवती से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन वह कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहना चाहती है।