जलपाईगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। पहाड़पुर मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर और लॉरी के आमने-सामने टकरा जाने से दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आमने-सामने की जोरदार टक्कर के कारण डंपर और लॉरी दोनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल दोनों चालकों को तुरंत बरामद कर जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और सड़क पर यातायात सामान्य कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
