सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टन बाईपास स्थित डंपिंग ग्राउंड में बीती रात एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के करीब 8 बजे डंपिंग ग्राउंड से स्थानीय लोगों ने आग की लपटे और काला धुंआ निकलते हुए देखा।
जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को खबर दी। खबर मिलते ही दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, 15 दिनों के अंतराल पर डंपिंग ग्राउंड में रात के समय रहस्यमयी तरीके से आग लगने की घटना ने अब सवाल भी खड़े करने लगे है। डपिंग ग्राउंड में रात के समय आग लगती है या फिर लगाई जाती है?