खोरीबाड़ी, 28 जून (नि.सं.)। डुमुरिया नदी के बढ़ते जलस्तर से खोरीबाड़ी अंतर्गत फूलबाड़ी चाय बागान स्थित अंबा लाइन के चाय श्रमिकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते हर साल इलाके के घरों के साथ साथ जमीनें नदी के गर्भ में समा रही है। आज सुबह भी एक चाय श्रमिक की रसोई नदी में समा गई।
हर वर्ष बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों की तरफ से कई बार बांध निर्माण के लिए आवाज उठाई गयी। लेकिन समस्या का कोई हाल नहीं हो पाया है। आरोप है कि नदी से अवैध रूप से बालू खनन के चलते नदी का रुख बदल रहा है। वहीं, इस विषय में पुलिस प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। लोगों का कहना है कि यदि स्थित यही रही तो एक दिन पूरा इलका नदी में विलीन हो जाएगा। जिसे लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
डुमुरिया नदी में समा रही घर व जमीनें, लोगों में भय
28
Jun
Jun